
कुछ दिनों पहले अखबार में एक खबर छपी थी,"जीव संरक्षण के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित की गयी". संयोग से हमारे पड़ोसी रेंजर शर्माजी को उसका अध्यक्ष बनाया गया था. शर्माजी ने इसके लिए जी जान से मेहनत की. नागपंचमी के दिन सारे साँपो को पिटारे से मुकत करा कर सारे सपेरो को जेल में बंद करवाया.
कल फिर अखबार में एक खबर छपी. "जीव सरंक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए शर्मा जी को पुरस्कृत किया गया एवम पदोन्नति दी गयी "
शर्माजी ने आज उसके उपलक्ष्य में जोरदार पार्टी दी है. खाने में स्पेशल आइटम जंगली सूअर का कबाब है. और अब लगातार खाने का लुत्फ़ लेते हुए शर्माजी को जीव सरंक्षण के लिए मुबारकबाद मिल रही है...
शर्माजी ने आज उसके उपलक्ष्य में जोरदार पार्टी दी है. खाने में स्पेशल आइटम जंगली सूअर का कबाब है. और अब लगातार खाने का लुत्फ़ लेते हुए शर्माजी को जीव सरंक्षण के लिए मुबारकबाद मिल रही है...